Learn English speaking on mobile

<

>

लेसन (अध्याय) - 3 -II
स्टोरी (कहानी) - 8

गुडमोर्निंग आल (सभी को सुप्रभात) , सडनली (अचानक) मैंने यह मीटिंग (सभा) शेड्यूल (रखी) की है उसका परपज (उद्देश्य) है कि नेक्स्ट वीक (अगले हफ्ते) में डायरेक्टर का विजिट (दौरा) है। मैंने कुछ रूल्स (नियम) बनाये है :

1. डेली (रोज) सभी स्टाफ को आन टाइम (सही समय) आना है, वीकज (क्योंकि) मैंने आलरेडी (पहले) इनट्रैक्शन (आदेश) दिए है, हुएवर (जो भी) कमिंग (आता) लेट (देरी से) उसकी एब्सेंट (गैर हाजिर) इमिडिएटली (तुरंत) लगा दी जाये।
2. ओनली (केवल) १० मिनिट्स कंसीडर करें । देयरआफ्टर (उसके बाद) किसी का कोई एक्सक्यूज (बहाना) न सुनें|
3. इस पीरियड (अवधि) में कोई भी लीव (छुट्टी) एप्लाई (लगाना) करता है तो उसे रिजेक्ट (रद्द) कर दिया जायेगा। यदि किसी को कोई ऑब्जेक्शन (तकलीफ) है तो वह मुझसे कांटेक्ट (मिलें) कर सकता है ।
4. जो भी काम है ट्राई (कोशिश) करो उसे कम्पलीट (पूरा) करने का प्रॉपर (सही) प्लान (रुपरेखा) बनाओ बट (किन्तु) मैं कोई मिस्टेक्स (गलती) एक्सेप्ट (स्वीकार) नही करूँगा ।
5. प्रॉपर कोआरडिनेसन (समन्वय) से वर्क करो यदि आपस मैं कुछ कांफ्लिक्ट्स(विवाद) है तो बताओ मैं उसे रिजाल्व (हल) करूँगा।

6. सभी लोग क्वालिफाइड (योग्य) और एक्सपिरीयन्सड (अनुभवी) है एंड (और) किसी भी चैलेंज (मुसीबत) को फेस (सामना) कर सकते है |
7. हर कोई अपने वर्क का रेस्पोंसिबल (जबाबदार) है। कुछ भी रिकार्ड् माँगा जाता है तो उससे रेलावेंट नॉलेज होना चाहिए| यदि किसी पर कोई वर्क लोड है तो किसी भी जूनियर की हेल्प ले सकते है ।
8. ऒफ़िस में एक दूसरे को रेस्पेक्ट दे एंड गुड बिहेवियर मेन्टेन करें|
9. अर्जेन्ट लेटर्स ही कोरियर कराओ सभी लेटर्स का डिलेवरी ट्रेक करो फिर एकनॉलेज को रिकार्ड् करो|
10. कम्प्यूटर में जो भी डेटा है उसका बेकअप लो और कुछ टेक्निकल ईसु है, तो तुरंत फिक्स करो ।

सभी से रिक्वेस्ट (निवेदन) है, कि अपना इनकम टेक्स (आयकर) रिटर्न टाइमली (समय पर) भरें।
स्टाफ - एक्सक्यूज मी (माफ़ करें) सर, यह इतना जरुरी नही है बाकि लोग तो नही भरते।
बॉस - क्या भगत सिंह ने बलिदान (सॅक्रिफाइस) देने से पहले सोचा था कि कितने लोग मेरे साथ बलिदान देंगे?
आपसे तो सिर्फ आयकर भुगतान की रिक्वेस्ट की जा रही है।

सर, होस्पिटालिटी (रहने) पर ज्यादा कोन्सेनट्रेट (एकाग्रता) करना इफ (यदि) कोई भी इशू (मुद्दा) बना तो हूज (बहुत) एस्केलेसन (उछाला/हन्गामा) होगा। इनफोर्मेसन (जानकारी) के अकोर्डिंगली (अनुसार) फ्लाईट (विमान) का अराइवल (आने) टाइम (समय) 9 एम है, तो ड्रावर को वन (एक)अवर (घंटा) बिफोर (पहले) एयरपोर्ट भेजो और एक बुके (गुलदस्ता) से सर का वेलकम (स्वागत) करना। किसी को कोई डाउट (शक/परेशानी) हो तो विदाउट (बिना) हेजीटेसन (बेहिचक) मुझसे पूछ सकता है | इसी के रिगार्डिंग (सन्दर्भ) एक आफिशियल (कार्यालयी) ईमेल कंपोज़ (रचना) करो, सारे स्टाफ को एड्रेस (पता/ सेवा में) करो और मुझे लूप (शामिल) में रखो ।
थैंक यू (धन्यवाद्)।

अभ्यास -

क्या आप जानते है कि इन छोटी-छोटी कहानियो के माध्यम से आपने कितने शब्द सीख लिये?
सबसे ज्यादा बोलचाल में आने वाले हजार शब्दों की सूचि को कई बार पढें और प्रयोग करें। शब्दों को आराम से बोलने की कोशिश करें। यदि इसके अलावा लगता है, तो नए शब्दों की सूची तैयार करें। फिर हिन्दी से इंगलिश डिक्सनरी की सहायता लें। सिर्फ जरुरी शब्दों को ही पड़ें, डिक्सनरी के सारे शब्दों को रटने की कोशिश बिलकुल न करें।
वार्ता मे सबसे ज्यादा प्रयोग मे आने वाले 1000 शब्द

< >


Quick online language learning course




© All rights Reserved.