हिंदी में इंग्लिश व्याकरण

<

>

लेसन (अध्याय) - 7-II

इंग्लिश ग्रामर (व्याकरण) हिंदी में कैसे सीखें?

Type (प्रकार) Present (वर्तमान) Past (पिछ्ला/बीता) Future (भविष्य)
Simple (सिमपल) He plays football. He played football. He will play football.
साधारण वह फुटबाल खेलता है। वह फुटबाल खेला। वह फुटबाल खेलेगा ।
Intragative (इनट्रागेटिव) Does he play football? Did he play football? Will he play football?
प्रश्नवाचक क्या वह फुटबाल खेलता है? क्या वह फुटबाल खेला ? क्या वह फुटबाल खेलेगा ?
Nagative (नेगेटिव) He does not play football. He did not play football. He will not play football.
नकारात्मक वह फुटबाल नहीं खेलता है। वह फुटबाल नहीं खेला । वह फुटबाल नहीं खेलेगा ।
Continous (कन्टिनिउस) He is playing football. He was playing football. He will be playing football.
अधुरा / चल रहा वह फुटबाल खेल रहा है। वह फुटबाल खेल रहा था। वह फुटबाल खेल रहा होगा।
Intragative (इनट्रागेटिव) Is he playing football? Was he playing football? Will he be playing football?
प्रश्नवाचक क्या वह फुटबाल खेल रहा है? क्या वह फुटबाल खेल रहा था? क्या वह फुटबाल खेल रहा होगा ?
Nagative (नेगेटिव) He is not playing football. He was not playing football. He will not be playing football.
नकारात्मक वह फुटबाल नहीं खेल रहा है। वह फुटबाल नहीं खेल रहा था। वह फुटबाल नहीं खेल रहा होगा ।
Perfect (परफेक्ट) He has played football. He had played football. He will have played football.
हो चुका वह फुटबाल खेल चुका है। वह फुटबाल खेल चुका था| वह फुटबाल खेल चुका होगा ।
Intragative (इनट्रागेटिव) Has he played football? Had he played football? Will he has played football?
प्रश्नवाचक क्या वह फुटबाल खेल चुका है? क्या वह फुटबाल खेल चुका था? क्या वह फुटबाल खेल चुका होगा ?
Nagative (नेगेटिव) He has not played football. He had not played football. He will not have played football.
नकारात्मक वह फुटबाल नहीं खेल चुका है। वह फुटबाल नहीं खेल चुका था। वह फुटबाल नहीं खेल चुका होगा ।
Pefect Continous (परफेक्ट कन्टिनिउस) He has been playing football for ten years. He had been playing football for ten years. He will have been playing football for ten years.
सतत चल रहा वह फुटबाल खेल रहा है दस सालों से। वह फुटबाल खेल रहा था दस सालों से। वह फुटबाल खेल रहा होगा दस सालों से।
Intragative (इनट्रागेटिव) Has he been playing football for ten years? Had he been playing football for ten years? Will he has been playing football for ten years?
प्रश्नवाचक क्या वह फुटबाल खेल रहा है दस सालों से? क्या वह फुटबाल खेल रहा था दस सालों से? क्या वह फुटबाल खेल रहा होगा दस सालों से?
Nagative (नेगेटिव) He has not been playing football for ten years. He had not been playing football for ten years. He will not have been playing football for ten years.
नकारात्मक वह फुटबाल नहीं खेल रहा है दस सालों से। वह फुटबाल नहीं खेल रहा था दस सालों से। वह फुटबाल नहीं खेल रहा होगा दस सालों से।

टेन्स के रूपों का प्रयोग कर बनाई गई एक कहानी:

Anica plays badminton. Now, she is reading. She has finished her lunch. She has been going to school for two years. She studied in a play school. One day, she was drawing a picture. She had won a trophy in a drawing competition. She had been studying in a play school for one year. She will watch a cartoon. Anica will be having dinner in evening. She will have completed her homework. She will have been playing with toys for two hours.

अनिका बेडमिन्टन खेलती है। अभी, वह पढ़ रही है। उसने अपना दोपहर का खाना खा चुकी है। वह दो सालो से स्कूल जा रही है। उसने प्ले स्कूल पडाई की है। एक दिन, वह एक चित्र बना रही थी। उसने एक ट्राफी जीती एक चित्र प्रातियोगिता में। वह एक प्ले स्कून में एक साल से पड रही थी। वह कर्टून देखेगी। शाम को वह रात्री भोज कर रही होगी। वह अपना गृह कार्य पूरा कर चुकि होगी। वह खिलोनो से दो घन्टो से खेल रही होगी।

अभ्यास -
सिखाये गये सूत्रो का प्रयोग कर, नीचे दिये गये वक्यो को लिखे और बोलने की कोशिश करें।
1. Monica sings a song. मोनिका एक गाना गाती है।
2. Parin goes to school. परिन स्कूल जाता है।

यदि आप He/She/It/We/Name(पुरुष)/Name(स्त्री) सब प्रकार के टेंस आसानी से बनाना सीख जाते हैं, तो फिर अपनी प्रेक्टिस के लिए छोटी-छोटी कहानी या रोज की बातों को लिखना, बोलना और पढ़ना सीखिये। दिए गए सूत्रों की सहायता से, आप किसी भी वाक्य को आसानी से बना सकते हैं।

Tense का प्रयोग कर बनाये गये कुछ और उदाहरण जो आपको सीखने में मदद करेंगे।


Click to read next part...

< >


Quick online language learning course




© All rights Reserved.